छत्तीसगढ़ के कांकेर में बड़ा नक्सली एनकाउंटर: मुख्य बिंदु
मुठभेड़
में 18 नक्सली मारे गए, दो जवान
घायल
Ø बस्तर आईजी ने 18 नक्सलियों के
मारे जाने की पुष्टि की।
Ø मारे गए
नक्सलियों में टॉप नक्सल कमांडर शंकर राव भी शामिल, जिसके सिर पर 25 लाख का इनाम था।
Ø AK-47 सहित बड़ी
संख्या में ऑटोमैटिक हथियार बरामद हुए।
राजनीतिक
बयानबाजी
Ø छत्तीसगढ़ के
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने नक्सलवाद पर कांग्रेस के पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज
साहू पर निशाना साधा।
Ø शर्मा ने कहा कि
साहू ने 5
साल तक
गृह मंत्री रहते हुए नक्सलवाद के खिलाफ कुछ नहीं किया।
पिछले
महीने भी हुई थी मुठभेड़
Ø 3 मार्च को कांकेर
के हिदूर में मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया था।
Ø सुरक्षाबलों को
एक माओवादी का शव और AK-47 बरामद हुआ था।
राज्य में
लगातार हो रहे एनकाउंटर
Ø 10-11 मार्च को
दंतेवाड़ा-बीजापुर में मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया था।
Ø 11 मार्च को
दंतेवाड़ा और बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने एक नक्सलवादी को
ढेर कर दिया था।
अतिरिक्त
बल मौके पर पहुंचा
Ø जवानों की
सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त बल भी मौके पर पहुंचा है।
Ø सर्चिंग जारी है।
0 Comments