रीचा चड्ढा ने की शराब का सहारा लेने की कोशिश:
· संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हीरमंडी' में नशे में डांस करने के सीक्वेंस को और वास्तविक बनाने के लिए रीचा चड्ढा ने शुरुआत में शराब पीने का सहारा लिया।
लेकिन जल्द ही उन्हें एहसास हुआ कि शराब पीने से उनके शरीर की गतिविधियां सुस्त हो जाती हैं, जिससे उनकी परफॉर्मेंस खराब हो रही है।
रीचा चड्ढा का असफल प्रयोग:
·
रीचा असल में
शराब नहीं पीती हैं,
लेकिन 30-40 बार कोशिश करने के बाद भी वो सीन सही से नहीं
कर पा रहीं थीं।
·
आखिरकार
उन्होंने शूटिंग के पहले दिन थोड़ी सी शराब पीकर देखने का फैसला किया।
· रीचा ने बताया, "कुछ दिन पहले (शूटिंग के) मैं इसे (नशे में डांस करना) समझ नहीं पा रही थी। तो मैंने सोचा कि थोड़ी सी शराब पीकर देखती हूँ। मैंने थोड़ी सी जिन ली। इससे हालत और खराब हो गई।"
अभिनय में शराब की मदद ना लेने का फैसला:
· रीचा को जल्द ही
एहसास हो गया कि असल में शराब पीने के बिना ही वो नशे का अभिनय ज्यादा बेहतर कर
सकती हैं। इससे उन्हें अपने डांस और परफॉर्मेंस पर ज्यादा नियंत्रण रहता था।
·
रीचा ने बताया
कि कविता,
संगीत और नृत्य
से भरपूर संस्कृति में पली-बढ़ी होने के कारण, वो नशे की हालत को बखूबी दिखा सकती थीं। उन्होंने कहा, "अगर आप ऐसे माहौल में पले-बढ़े हैं, जहां कविता, संगीत और नृत्य है,
तो ये आपके लिए
स्वाभाविक हो जाएगा।"
समर्पण और मेहनत:
·
रीचा ने बताया
कि उन्होंने शूटिंग के दौरान मेथड एक्टिंग की अपनी सीमाओं को समझा। उन्होंने हर
सीन में अपने किरदार को पूरी तरह से समर्पित करने की बात कही। भारी कपड़े और जटिल
कोरियोग्राफी को देखते हुए इसके लिए काफी एकाग्रता और अनुशासन की जरूरत थी।
0 Comments