कर्नाटक के एक सरकारी अस्पताल में चौंकाने वाली मेडिकल लापरवाही सामने आई है! 😨 यहां एक नर्स ने 7 साल के बच्चे के गहरे जख्म पर टांके लगाने के बजाय Fevikwik चिपका दिया! 😱
📍 घटना 14 जनवरी को हावेरी जिले के हंगल तालुक स्थित अडूर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई। घायल बच्चे गुरुकीशन अन्नप्पा होसामनी को जब खून से लथपथ अस्पताल लाया गया, तो नर्स ज्योति ने दावा किया कि टांके लगाने से दाग पड़ सकता है, इसलिए Fevikwik लगाना बेहतर है! 🤯
🎥 बच्चे के माता-पिता ने पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें नर्स बेझिझक कह रही थी कि वह यह तरीका कई सालों से इस्तेमाल कर रही है! 😳
परिजनों ने इस लापरवाही की शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद नर्स को निलंबित कर दिया गया। लेकिन सवाल ये उठता है—
क्या हमारे सरकारी अस्पतालों में अब ऐसे 'जुगाड़' से इलाज होगा?
क्या गरीबों के लिए सही इलाज की कोई गारंटी नहीं? 😡
💬 आपका इस मामले पर क्या कहना है? कमेंट में बताएं! ⬇️
#MedicalNegligence #FevikwikTreatment #GovernmentHospital #HealthcareCrisis #KarnatakaNews
0 Comments