न बम, न मिसाइल, फिर भी दुश्मन तबाह! नए Star Wars वेपन के बारे में सब कुछ जानिए

DRDO Laser Directed Energy Weapon System: भारत ने एक ऐसा हथियार बना लिया है, जो बिना गोली/बम/तोप/मिसाइल चलाए दुश्मन के ड्रोन, मिसाइल और सर्विलांस सिस्टम को चुटकियों में भस्म कर सकता है. इस हथियार का नाम है – Mk-II(A) Laser Directed Energy Weapon (DEW). इसे पूरी तरह से देश में ही बनाया गया है. अब इसका सफल परीक्षण भी हो गया है. ये वही टेक्नोलॉजी है, जिसकी वजह से अमेरिका और चीन जैसे देश खुद को 'सुपरपावर' समझते हैं. ऐसे ही हथियार मशहूर फैंटेंसी फिल्म सीरीज Star Wars में दिखाए गए थे.

from देश News in Hindi, देश Latest News, देश News https://ift.tt/bi1BV5Y




Post a Comment

0 Comments